जशपुर :जेपी नड्डा ने सनातन धर्म को लेकर विपक्ष के गठबंधन को घेरा कांग्रेस सनातन धर्म को खत्म करने में लगा…

Jashpur: JP Nadda surrounded the opposition alliance regarding Sanatan Dharma. Congress is trying to destroy Sanatan Dharma…

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने
बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवर्तन रथ केजशपुर में बीजेपी के दूसरे चरण के ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर एक विशाल सभा आयोजित की गई,बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति के बुलावे और आमंत्रण पर भूपेश बघेल जी-20 सम्मेलन में नहीं गए। कोयला घोटाला, यूरिया घोटाला, गरीब कल्याण, अन्न योजना घोटाला, गोबर घोटाला, गौशाला घोटाला, रेडी टू ईट घोटाला, सब भूपेश सरकार में ही संभव है। ऐसे भ्रष्ट सरकार को हटाने और स्व दिलीप सिंह जूदेव के बताए मार्ग पर चलने परिवर्तन अति आवश्यक है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, विपक्ष का जो गठबंधन है वह सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है। राहुल गांधी कहते हैं, मैं मोहब्बत के दुकान चला रहा हूं, लेकिन इस मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है। गठबंधन के अलग-अलग दल सनातन धर्म पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। 1 तारीख को घमंडिया अलाइंस मुंबई में बैठक करता है। 3 सितंबर को सीएम स्टालिन का बेटा उदय सनातन धर्म का निरादर करता है। 4 सितंबर को खड़गे साहब के बेटे सनातन पर आक्षेप करते हैं। आज तक सोनिया गांधी चुप हैं, राहुल दुनिया भर में संविधान की बात करते हैं मगर चुप हैं।
मोहब्बत की दुकान चलाने वाले नफरत का सामान बेचते हैं। नड्डा ने कहा कि सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले कभी भी देश हित में कार्य नहीं कर सकता।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति