कामता प्रसाद शरण महराज आएंगे वनांचल क्षेत्र, तीन दिन तक सुनाएंगे राम कथा

Kamta Prasad Sharan Maharaj will come to Vananchal area, will narrate Ram Katha for three days

कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के तौलीपाली में कांता प्रसाद शरण का राम कथा का प्रवचन होना है।यह कथा 27 मई से 29 मई 2024 तक कार्यक्रम निर्धारित है।आयोजक समिति इस आयोजन को लेकर जोर शोर से लगी हुई है।पहली उनके वनांचल आगमन से लेकर गांव में अलग नजारा देखने को मिल रहा है।

कौन हैं कामता प्रसाद महराज

कामता प्रसाद शरण जन्म 1986 से छुरा, हरदी जिला गरियाबंदमें हुआ था उन्होंने छूरा पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षा हासिल की परिवार बहुत गरीब था उनकी कम उम्र में उनके पिता स्वर्गीय सुखनंदन शरण और माता जी मानकुंवर का देहांत हो गया बचपन से ही वहराम कथा का रुचि रखते थे उनका पूरा परिवार में सभी कलाकार थे उनके गुरु भुवनेश्वरी शरण है।

उनके सानिध्य में राम कथा ,गीता भागवत, और शिव कथा का ज्ञान हासिल किया उनका पहला सन 2000 में बाबा कुपी आश्रम में हुआ उनके बाद एक के बाद एक मंच मिला और वह प्रसिद्ध होते गए। अब वे 22 साल से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिसा में प्रवचन करते आ रहे है।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति