Home Chhattisgarh Kartala :बस स्टैंड के पास पुराना सरकारी कुआं ढहा,जनहानि का बढ़ा खतरा

Kartala :बस स्टैंड के पास पुराना सरकारी कुआं ढहा,जनहानि का बढ़ा खतरा

by KBC World News
0 comment

Kartala: Old government well near bus stand collapsed, danger of loss of life increased

करतला/कोरबा(छत्तीसगढ़): करतला बस स्टैंड रामपुर मार्ग पर करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी कुआं भारी बारिश के कारण रात करीब 2 बजे भरभराकर ढह गया, इससे आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

यदि क्षतिग्रस्त कुएं को तत्काल नहीं भरा गया तो आसपास के मकान और जानवर कुएं में गिर सकते हैं और जनहानि का खतरा हो सकता है।

इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच, तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ को दी गई और क्षतिग्रस्त कुएं को तत्काल भरने का अनुरोध किया गया ताकि जनहानि न हो।

You may also like

× How can I help you?