Breaking News Chhattisgarh korba करतला :बिजली के अवैध कनेक्शन तार की चपेट में आने से अधेड़ महिला गई जान,बिजली विभाग की लापरवाही हुई उजागर KBC World NewsAugust 21, 2023079 views Kartla: A middle-aged woman lost her life due to illegal connection wire, the negligence of the electricity department was exposed छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के करतला विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम गेराव में विद्युत की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना गाँव के बीजोरा खार में यह घटना घटी है मृतका का नाम समारी बाई पति सुंदर सिंह उम्र 75 साल की वृद्ध महिला है। वह नीले रंग की बिजली तार से शव से चिपका हुआ मिली। घटना की जानकारी मिलते है करतला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं मामले की छानबीन में जुटी है।बताया जा रहा है मृतिका घर से खेत की ओर गई थी।अवैध कनेक्शन करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना बाद में हड़कंप मच गया। Read also : लोकसभा चुनाव में BJP ‘काट’ सकती है 65 से ज्यादा वर्तमान सांसदों का टिकट.75 प्लस नेताओं को नहीं मिलेगा? टिकट… अवैध कनेक्शन बिजली के तार बन रही मौत का कारण खेत खलिहानों में तार का अवैध कनेक्शन बिछा हुआ है बिजली का तार लूज़ हो कर काफी नीचे लटका हुआ है। लेकिन विभाग के लापरवाही और कार्रवाई नही करने की वजह से लोगो की जान जा रही है। बता दें कि बीते 6 अगस्त को खेत गए युवक की मौत हो गई थी वह भी अवैध कनेक्शन की सम्पर्क में आया था। घटना विद्युत विभाग करतला के ग्राम जिल्गा निवासी देव प्रसाद राठिया की मौत हो गया था।