Kharsia: Police is continuously taking action against those who make and sell illegal liquor
ग्राम भदरीपाली में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर की छापेमारी, मौके से 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से 20 लीटर महुआ शराब, शराब बिक्री के रुपए और शराब बनाने के बर्तन जब्त
रायगढ़/छत्तीसगढ़: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। खरसिया क्षेत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के सतत पर्यवेक्षण में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम पिछले दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है। कल आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया थाना एवं खरसिया चौकी की टीम ने खरसिया नगर के शराब भट्ठी के पास संचालित 06 अवैध चकना दुकानों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च) के तहत कार्रवाई की है। वहीं खरसिया पुलिस ने सार्वजनिक सड़क पर शराब का सेवन कर रहे 14 नशेड़ियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च)(1) के तहत कार्रवाई की है।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
इसी तारतम्य में प्रशिक्षु आईपीएस व खरसिया थाना प्रभारी आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना मिली कि भदरीपाली निवासी भेषज कुमार डनसेना एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर ग्राम भदरीपाली में प्राथमिक शाला के पीछे अवैध भट्ठी लगाकर महुआ शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर व स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर जाकर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी भेषज कुमार डनसेना पिता सुन्दर लाल उम्र 32 वर्ष भदरीपाली निवासी भदरीपाली व उसके साथी पंचराम केवट पिता भगऊ उम्र 58 वर्ष निवासी परसकोल को चूल्हा (भट्ठी) बनाकर महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा। दोनों आरोपियों के पास से 20 लीटर महुआ शराब कीमती 4000 रुपए, शराब बिक्री रकम 1150, 04 रुपये नग छोटे-बड़े चांदी के बर्तन जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ खरसिया थाने में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रशिक्षु आईपीएस व खरसिया थाना प्रभारी आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में की गई शराब की छापेमारी में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी, सत्यनारायण सिदार, रमेश कुमार बरेठ शामिल थे।