KORBA : 12 फिट लम्बा किंग कोबरा,घर के बाड़ी में बैठे देखा तो घर वालों के होश उड़ गए, वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल मे छोड़ा

KORBA: 12 feet long king cobra found in Pasarkhet range, when seen sitting in the courtyard of the house, the family members were shocked, the rescue team of forest department caught it and released it in the forest.

संवाददाता- अमीन खान की रिपोर्ट

कोरबा: छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं, जिले में लगातार विभिन्न क्षेत्रों से आए दिन दुर्लभ और विलुप्त जीवों का मिलना यह प्रमाण हैं, मध्य भारत में पाए जानें वाला सर्प किंग कोबरा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल कोरबा जिला में मिलना यह अपने आप में अदभूत हैं।

 

 

वहीं फिर एक बार कोरबा जिले के पसरखेत में 12 फिट का किंग कोबरा दिखाई दिया, तड़के सुबह ग्राम छुईढोढा निवासी इतवार सिंह अपने घर के बाड़ी में पहुंचा ही था की कुंडली मार कर बैठे विशाल काय किंग कोबरा (पहाड़ चित्ती) को देख कर भाग खड़ा हुआ, जिसके पश्चात् इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया

 

जिस पर वनमण्डलाधिकारी कोरबा पी अरविंद के निर्देशानुसार उप वनमण्डलाधिकारी दक्षिण सूर्यकांत सोनी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी तोषी वर्मा के उपस्तिथि में जितेंद्र सारथी के द्वारा रेस्क्यू चालू किया गया, सर्व प्रथम भिड़ को पहले हटाया गया और सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त दूरी बनाया गया फिर आखिरकार रेस्क्यू कर उसे बैग में डाला गया फिर उसे घने जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया, तब जाकर गांव वालों ने राहत भरी सास लिया और वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत