Home Chhattisgarh KORBA :कलेक्टर के बंगले में जहरीला सांप निकला,रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

KORBA :कलेक्टर के बंगले में जहरीला सांप निकला,रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

by KBC World News
0 comment

कोरबा: जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में जहरीला सांप निकला। सांप बंगले में फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति घबरा गया। इसकी सूचना बंगले में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को दी गई

मिली जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी रोजाना की तरह शाम होने से पहले बंगले के आंगन की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। उसने पलटकर देखा तो करीब 5 फीट का सांप फन फैलाए बैठा था।

सफाईकर्मी ने बताया कि सांप मेरे करीब आ गया था। डर के मारे मैं तुरंत वहां से भाग गया और अन्य कर्मचारियों को सूचना दी।इसके बाद रेस्क्यू टीम लीडर अविनाश यादव को बुलाया गया।और पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया।

You may also like

× How can I help you?