KORBA :कलेक्टर के बंगले में जहरीला सांप निकला,रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा

कोरबा: जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में जहरीला सांप निकला। सांप बंगले में फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति घबरा गया। इसकी सूचना बंगले में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों को दी गई

मिली जानकारी के अनुसार सफाईकर्मी रोजाना की तरह शाम होने से पहले बंगले के आंगन की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। उसने पलटकर देखा तो करीब 5 फीट का सांप फन फैलाए बैठा था।

सफाईकर्मी ने बताया कि सांप मेरे करीब आ गया था। डर के मारे मैं तुरंत वहां से भाग गया और अन्य कर्मचारियों को सूचना दी।इसके बाद रेस्क्यू टीम लीडर अविनाश यादव को बुलाया गया।और पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति