KORBA : होली पर कुछ बड़ा करने वाले थे आरोपी, हथियार सहित गिरफ्तार

KORBA: Accused were about to do something big on Holi, arrested with weapon

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा में सिविल लाइन, रामपुर थाना और कोतवाली थाना की संयुक्त टीम ने तीन शातिर बदमाशों को कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी होली त्योहार और लोकसभा चुनाव के बीच किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। पकड़े गए आरोपी में एक पड़ोसी जिले का रहने वाला हैं, जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज होना बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी रुपेश गिरी गोस्वामी (30 साल) निवासी ग्राम धाराशिव खोखरा थाना पामगढ़ जिला- जांजगीर चांपा, नरेंद्र कुमार चौहान (28साल ) निवासी डेंगू नाला कोहड़िया चौकी सीएसइबी थाना सिविल लाइन कोरबा, कोमल पटेल (28 साल) निवासी पुरानी बस्ती पीपल चौक थाना कोतवाली कोरबा के रहने वाले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सायबर सेल कोरबा तथा थाना सिविल लाईन रामपुर एवं थाना कोतवाली की संसुक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी रुपेश गिरी गोस्वामी पिता तोरण गिरी गोस्वामी उम्र 30 वर्ष पता ग्राम धारा शिव खोखरा थाना पामगढ़ जिला- जांजगीर चांपा को ऑडिटोरियम घंटाघर के पास सार्वजनिक स्थान में अवैध रूप से अपने पास एक देसी क‌ट्टा रख कर उसे बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर रुपेश गिरी को पकड़ा गया उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 191/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसी क्रम में आरोपी नरेंद्र कुमार चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी ढेंगुरनाला कोहड़िया चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन कोरबा को अंधरीदाई मंदिर के पास एक देसी कट्टा अपने पास रखकर बिक्री हेतु ग्राहक लताश करने की सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर नरेंद्र कुमार चौहान के पास से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ मे मिली जानकारी के आधर पर आरोपी कोमल पटेल पिता श्यामू पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पीपल चौक थाना कोतवाली कोरबा को राताखार के पास एक देसी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर अपने पास रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था कि सूचना पर पुलिस की टीम उक्त स्थान पर पहुँचकर कोमल पटेल के पास से एक देसी कट्टा एवं देशी रिवाल्वर एवं 02 नग कारतुस को पुलिस ने बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति