Home Chhattisgarh KORBA : कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया पदभार ग्रहण,शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता

KORBA : कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया पदभार ग्रहण,शासन की योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता

by KBC World News
0 comment

KORBA : कलेक्टर सौरभ कुमार ने किया पदभार ग्रहण,शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता

कोरबा (छत्तीसगढ़) : जिले के नवनियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार(Saurabh Kumar) ने कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण (take over)कर लिया है। कलेक्टर सौरभ कुमार(Saurabh Kumar) कोरबा जिले के 17वें कलेक्टर (Collector)के रूप में नियुक्त हुए हैं। पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर सौरभ कुमार का स्वागत किया। पदभार ग्रहण के पश्चात कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के विकास की गति को आगे बढाने के संबंध में कहा कि शासन की योजनाओं का शत -प्रतिशत क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, डीएफओ अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, एसडीएम भी उपस्थित थे। कलेक्टर सौरभ कुमार 2009 बैच के आईएएस(IAS) अधिकारी है। सौरभ कुमार इससे पहले दंतेवाड़ा, रायपुर, बिलासपुर जिले के कलेक्टर रह चुके है। वे चिप्स में सीईओ के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read: CG NEWS 14 आईएएस अफसरों के तबादले,सौरभ कुमार को कोरबा और संजीव झा का बिलासपुर तबादला देखें सूची…


दंतेवाड़ा रहते हुए नवाचार के क्षेत्र में भी कलेक्टर कुमार ने राष्ट्रीय(National) स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी। दंतेवाड़ा के नक्सल प्रभावित पालनार गांव को कैशलेस गांव में बदलने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री(PM) के हाथों पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।

You may also like

× How can I help you?