Chhattisgarh korba State Korba : नवपदस्थ एसपी ने थाना प्रभारीयों की ली बैठक,चुनाव को निष्पक्ष , निर्भीक और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने दिए निर्देश KBC World NewsOctober 14, 2023071 views Korba: Newly appointed SP held a meeting of police station in-charges, gave instructions to conduct the elections in a fair, fearless and peaceful manner. कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक (Newly appointed Superintendent of Police) जितेंद्र शुक्ला (Jitendra Shukla) ने शनिवार को एसपी कार्यालय (SP office)पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सलामी गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) अभिषेक वर्मा एवम अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।पुलिस अधीक्षक ने कार्यालयीन समस्त कर्मचारियों का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवम चुनाव (election) संबधी पत्राचार की जानकारी तत्काल भेजने निर्देशित किए । Read also : वाइरल …फर्जी लेटर हेड को लेकर राठिया कंवर समाज के अध्यक्ष ने क्या कहा…देखें video जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवम सभी थाना / चौकी प्रभारी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी चुनाव को निष्पक्ष , निर्भीक एवम शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने निर्देश दिए । सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने हिदायत दिए साथ ही आगाह किये कि कानून व्यवस्था के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता नही बरती जाएं। जनता से प्राप्त शिकायत एवम समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण त्वरित किया जाए। विजिबल पोलिसिंग में ध्यान देने फरार आरोपी एवम वारंटियों को न्यायालय में पेश करने निर्देशित किया ।