Home Chhattisgarh KORBA : पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर 6 लाख रुपए लूटे,नाकेबंदी कर जांच जारी…

KORBA : पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर 6 लाख रुपए लूटे,नाकेबंदी कर जांच जारी…

by KBC World News
0 comment

KORBA: Petrol pump operator attacked and 6 lakh rupees looted, blockade done and investigation underway…

कोरबा/छत्तीसगढ़ :  जिले के करतला थाना अंतर्गत रामपुर गांव के पास पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। संतोष गोयल पेट्रोल पंप से बाइक पर अपने घर शक्ति लौट रहे थे तभी रास्ते में उनके साथ यह घटना घटी। खून से लथपथ संतोष गोयल ने करतला पुलिस को मारपीट और 6 लाख रुपए की लूट की सूचना दी। करतला थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।जिले के सरहदी इलाके में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है।

    You may also like

    × How can I help you?