हाइलाइट्स
- 12 प्रकरणों में कुल 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
- 14 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत भेजा न्यायिक रिमांड
- 1 जनवरी 2024 से अब तक 331 प्रकरणों में 5236 लीटर अवैध शराब जब्त
कोरबा/छत्तीसगढ़ :पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 23/05/2024 को भी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। सजगकोरबा के अन्तर्गत कोरबा पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 प्रकरणों में कुल 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई तथा कुल 14 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन, 19582 प्रकरणों का हुआ निराकरण
- चचिया प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में प्रबंधक के रिक्त पद पर भर्ती हेतु निराकरण सूची जारी
- कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा हैः- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- अगरिया समाज के महासम्मेलन में दिखी ताकत,पहुंचे दो विधायक-कहा सदन से संसद तक आपकी आवाज उठाएंगे…
- चन्द्रवंशी राठिया कंवर समाज का संभाग स्तरीय बैठक मदनपुर में 14 दिसम्बर को,सामाजिक संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक
आपको ज्ञात हो कि कोरबा पुलिस टीम द्वारा 01 जनवरी 2024 से अब तक अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 331 प्रकरणों में कुल 5236 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब जब्त की गई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 336 लोगों को आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम द्वारा भविष्य में भी अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संगठित अपराध के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।