Chhattisgarh Crime News korba कोरबा पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी KBC World NewsMay 24, 20240122 views हाइलाइट्स 12 प्रकरणों में कुल 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त 14 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत भेजा न्यायिक रिमांड 1 जनवरी 2024 से अब तक 331 प्रकरणों में 5236 लीटर अवैध शराब जब्त कोरबा/छत्तीसगढ़ :पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध कारोबार के विरूद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 23/05/2024 को भी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। सजगकोरबा के अन्तर्गत कोरबा पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 12 प्रकरणों में कुल 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई तथा कुल 14 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत आपको ज्ञात हो कि कोरबा पुलिस टीम द्वारा 01 जनवरी 2024 से अब तक अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 331 प्रकरणों में कुल 5236 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं देसी प्लेन मंदिरा शराब जब्त की गई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 336 लोगों को आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा भविष्य में भी अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संगठित अपराध के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।