कोरबा : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

हाइलाइट्स

  • मालवाहक वाहनों में यात्रियों के बैठाने पर चेकिंग अभियान जारी
  • यात्रियों को ले जाने वाले 24 माल वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही,55200/- रूपये समन शुल्क जमा
  • तेज गति से वाहन चलाने वाले तीन यात्रियों के विरूद्ध 63 चालानी कार्यवाही

कोरबा /छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना/चौकी के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्ग, चौक-चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर पेट्रोलिंग की जा रही है।पुलिस अधीक्षक तिवारी ने  थाना, चौकी एवं यातायात को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में सर्व राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी एवं यातायात, थाना एवम चौकी द्वारा मालवाहक वाहनों में लोगों का परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

कार्यवाही करते हुए कोरबा पुलिस ने शनिवार 24 मई को यात्री ढोने वाले 24 माल वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 55200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस द्वारा ओवर स्पीडिंग, तीन यात्री ढोने एवं अन्य मामलों के 63 चालानी कार्यवाही में कुल 24300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया एवं 185 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई। कोरबा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार 24 मई को यात्री ढोने वाले 24 माल वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई एवं कुल 55200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस द्वारा ओवर स्पीडिंग, तीन यात्री ढोने एवं अन्य मामलों के 63 चालानी कार्यवाही में कुल 24300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया एवं 185 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही भी की गई।

कोरबा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग की गई। पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं बाजारों का भ्रमण कर गलत तरीके से वाहन चलाने वालों एवं ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत वाहनों की जांच की गई तथा उन्हें समझाया गया कि ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, अपने करीबियों को भी नशे की हालत में वाहन न चलाने दें, मालवाहक वाहनों में माल के अलावा अन्य कोई परिवहन न करें। उन्हें समझाइश एवं हिदायत भी दी गई।

आम नागरिकों से अपील की गई कि माल वाहक गाड़ियों में सवारी बैठाकर ना चले ना ही ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने बालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत