Home Chhattisgarh KORBA: टॉप इन टाउन में छापेमारी, कमरा नंबर 114 से 6 लोग गिरफ्तार

KORBA: टॉप इन टाउन में छापेमारी, कमरा नंबर 114 से 6 लोग गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

KORBA: Raid in TOP in Town, 6 people arrested from room no. 114

कोरबा/छत्तीसगढ़: शहर से लगे सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित होटल टॉप इन टाउन के कमरा क्रमांक 114 में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी को अवगत कराया गया और सिविल लाइन थाना रामपुर से आरक्षक योगेश राजपूत, अर्जुन सिंह कंवर, शेख शहबान ने होटल टॉप एंड टाउन में दबिश दी। होटल के कमरा क्रमांक 114 में अफसर खान पिता मुस्तफा खान 44 वर्ष निवासी इंदिरा मार्केट मकान क्रमांक 842, रविशंकर केसरी पुत्र मोहर लाल केसरी 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर के पास रामपुर, रवि कुमार साहू पिता कल्लू साहू 29 वर्ष निवासी रामपुर बस्ती शिव मंदिर के पास, मुकेश अग्रवाल पिता जगन्नाथ अग्रवाल 42 वर्ष निवासी एमआईजी 82 आरपी नगर फेस 2, मोहन लाल महिलांगे पिता स्व. ब्रह्मा राम महिलांगे, 53 वर्ष, एमपी नगर एलआईजी 101, राजू साहनी, पिता राजकुमार साहनी, 27 वर्ष, निवासी धनंजय के मकान में किराए से रहना, रिस्दी थाना सिविल लाइन को दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाया गया।

उक्त जुआडियों के पास एवं फड़ से नगदी राशि 27 हजार 830 रूपये एवं नगदी रकम,ताश की पत्तियां आदि बरामद किया गया। सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 5 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

You may also like

× How can I help you?