KORBA : डोंगानाला में किए जा रहे पीव्हीटीजी सर्वे कार्य का SDM ने की निरीक्षक

KORBA: SDM inspected the PVTG survey work being done in Donganala.

पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों से चर्चा कर उन्हे पीएम जन मन योजना के संबंध में दी जानकारी

कोरबा/छत्तीसगढ़ : पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ पहुंचाने हेतु प्रशासन द्वारा पीव्हीटीजी बसाहटो में सर्वे किया जा रहा है साथ ही शिविर का आयोजन कर वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड, स्वास्थ्य जांच जैसे योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जा रहा है।

Read Also : फोर्ब्स सूची में Indian women का दबदबा,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित चार भारतीय महिलाओं ने बनाई जगह 

इसी कड़ी में एसडीएम पाली सुश्री रुचि शार्दुल ने दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत डोंगानाला में किए जा रहे पीव्हीटीजी सर्वे कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री सुनील गुप्ता सहित अन्य खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम सुश्री शार्दुल ने पीव्हीटीजी वर्ग के लोगों से चर्चा कर उन्हे पीएम जन मन योजना के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि जिले में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत अत्यंत पिछड़ी जनजाति का सर्वे किया जा रहा है। इस योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमज़ोर जनजाति समूहों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना तथा उनका विकास सुनिश्चित करना है।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत