Home Chhattisgarh KORBA: भालू के हमले से लहूलुहान ग्रामीणों को संजीवनी 108 और 112 डायल कर्मियों ने चारपाई पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो…

KORBA: भालू के हमले से लहूलुहान ग्रामीणों को संजीवनी 108 और 112 डायल कर्मियों ने चारपाई पर लिटाकर पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो…

by KBC World News
0 comment

KORBA: Villagers bleeding due to bear attack were taken to hospital on cots by Sanjeevani 108 and 112 dial personnel, watch the video…

कोरबा/छत्तीसगढ़: करतला के जंगल में जलाऊ लकड़ी बटोरने गए तीन ग्रामीणों पर भालूओ ने हमला कर दिया। एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल है ग दो की मामूली जख्मी हो गुए है जिन्हें 108 और डायल 112 वाहन की मदद से अस्पताल पहुचाया है जहां उनका उपचार जारी है।  घायलों को इलाज के लिए सिम्स में रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना करतला जंगल की है। रविवार को  नैहर यादव (55) निवासी करतला, चैततराम यादव (52) व बीपत श्रीवास (37) ने करतला जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने  गए थे, उनका सामना दो भालूओ से हो गया। और उनपर हमला कर घायल कर दिया।नैहर यादव को भालुओ ने सिर हाथ और पैर को नोच डाला है।

घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी 108 और डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुची और संजीवनी 108 चालक प्रेम शंकर ईएमटी राजकिशोर ,112 चालक अजय श्रीवास
और आरक्षक राजेंद्र गवेल ने बड़ी सूझबूझ से दिखाई,क्योकि एम्बुलेंस जंगल अंदर नही जा सकता था। वाहन जंगल में नहीं जा सकता था दो किलोमीटर चारपाई से ढोकर वाहन तक लाया।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?