Chhattisgarh korba State कोरबा : DBL कंपनी के खिलाफ करतला के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा KBC World NewsMay 10, 202401.5K views Korba: Villagers of Kartala opened front against DBL company कोरबा/छत्तीसगढ़ : उरगा-पत्थलगांव भारतमाता मार्ग निर्माण कर्ता कंपनी की कार्यप्रणाली से नाराज करतला के ग्रामीण शुक्रवार को कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।और काम बंद कराने धरना पर बैठ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी ने जलनिकासी मार्ग को बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों को एनएचआई द्वारा कई बार आश्वासन दिया जा चुका है लेकिन जलनिकासी मार्ग के लिए अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है। जलनिकासी मार्ग के अभाव में बड़े तालाब में अधिक पानी भरने से तालाब का तटबंध टूट जाएगा तथा उसके नीचे अन्य 4-5 तालाबों के तटबंध टूट जाएंगे, जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा तथा जलनिकासी मार्ग के अभाव में किसानों की लगभग 6-7 सौ एकड़ सिंचित खेती प्रभावित होगी।जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा है।