Home Crime News कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार, प्रतिबंधित पंचधारी एनीकट में नहाते लोगों के मोबाइल फोन चुरा लेता था

कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार, प्रतिबंधित पंचधारी एनीकट में नहाते लोगों के मोबाइल फोन चुरा लेता था

by KBC World News
0 comment

हाइलाइट्स

  • आरोपी से चोरी के 04 मोबाइल बरामद
  • आरोपी को पूर्व में भी चोरी के अपराधों में की गई है चालान की कार्रवाई
  • पंचधारी एनीकट का मामला

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केलो डैम पर बने पंचधारी एनीकट में स्नान प्रतिबंधित होने के बावजूद भी लोग वहां स्नान करने आते हैं, जहां से स्नान करने आए लोगों के मोबाइल, कपड़े व पैसे चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी। इसी तारतम्य में दिनांक 20.05.2024 को संत विनोबा नगर जूट मिल निवासी ज्योति किंडो (उम्र 16 वर्ष) ने थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05/05/2024 को वह अपने 3 सहेलियों के साथ करीब 11:00 बजे पंचधारी एनीकट डैम में नहाने गई थी। ज्योति व उसकी सहेलियां अपने कपड़े व 2 मोबाइल फोन, नगदी रकम 3000 रूपये कुल कीमती 16,000 रूपये को अपने स्कूल बैग में बांधकर डैम की सीढ़ियों के पास कपड़े में लपेटकर रख दिया था और नहाने चली गई थी। जब वे थोड़ी देर बाद वापस लौटी तो उनके कपड़े व बैग, दोनों मोबाइल फोन व नगदी रकम गायब थे, आसपास तलाश करने पर नहीं मिले। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा क्रमांक 310/2024 धारा 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश हेतु माल जब्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल व अन्य चोरी के माल के आरोपियों की पतासाजी करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया है। सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर कोतवाली पुलिस चोरी के अपराधों में पूर्व में चालान हो चुके आरोपियों से चोरी गए मोबाइलों की डिटेल के साथ ही गहन पूछताछ कर रही है। इसी तारतम्य में कल कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चांदमारी सर्किट हाउस के पास एक ग्राहक सेकंड हैंड मोबाइल बेचने के लिए तलाश रहा है, तत्काल कोतवाली पुलिस ने संदेही दीपक कर्ष निवासी चांदमारी को हिरासत में लिया जिसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 04 मोबाइल मिले। मोबाइलों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने मोबाइल इसी माह पंचधारी बांध के पास से चुराए थे। आरोपी के पास से 04 चोरी के मोबाइल कीमती करीब 32 हजार रुपए जब्त किए गए तथा आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस द्वारा रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी दीपक कर्ष पिता देवलाल कर्ष उम्र 21 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली जिला रायगढ़ को पूर्व में भी चोरी के अपराध में कोतवाली पुलिस द्वारा चालान कर जेल भेजा गया था।

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, मनोज पटनायक शामिल रहे।

You may also like

× How can I help you?