Chhattisgarh korba लैंको INTUC ने कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया का किया समर्थन और जोरदार स्वागत KBC World NewsOctober 20, 2023090 views Lanco INTUC supported and warmly welcomed Congress candidate Phool Singh Rathiya छत्तीसगढ़/कोरबा : विधानसभा रामपुर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने पर लैंको इंटक युनियन के प्रतिनिधियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया और समर्थन का ऐलान किया। लैंको पावर प्लांट पताडी मे लगभग 3000 परिवार है। लैकों यूनियन के परिवार में जिनके 15000 अधिक सदस्य हैं। अब उनका समर्थन मिलने से प्रत्याशी को लगभग 10 हजार वोट का फायदा मिलेगा।