नन्हे द्रव्य ने ऐसा किया,परिवारजनों ने दी शुभकामनाएं

Little Dravya did this, family members congratulated him

अभी समर हॉलीडे का समय चल रहा है,स्कूल बंद हैं बच्चे इससे खुश है। घर मे रहकर नए नए तरकीब सिख रहे हैं।इसमें उनकी मस्ती भी होगी और कुछ नई सीख भी मिलेगी।

ऐसा ही कोरबा(छत्तीसगढ़) के तुलसी नगर में अग्रवाल फैमली निवासरत हैं,वह अजय अग्रवाल का पोता है।जहां पर नन्हे द्रव्य अग्रवाल/आवेश गोयल भी गर्मी की छुट्टियां मना रहा है।

नन्हें द्रव्य अग्रवाल सिर्फ कहीं घूमने-फिरने या होमवर्क पूरा करने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समय का भरपूर फायदा उठाने में ज्यादा रुचि रखता हैं। वे खाने की विधाएं सीख रहा है आज उसने मैगी बनाना सिख लिया और पूरे परिवार के लिए मैगी बनाया और परोसा भी।उसके इस हुनर को देखकर परिवारजन खुश हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

मदनपुर स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में समर कैंप का आयोजन, बच्चें सीख रहे नई चीजें

स्वाति Maliwal पर हमला मामले में बिभव कुमार गिरफ्तार

IMD : 100 फीसदी से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी,इन राज्यों में कब मानसून देगा दस्तक,जानें!