Chhattisgarh korba State लोकसभा निर्वाचन 2024 :अभ्यर्थियों के प्रवेश, नामांकन व्यवस्था हेतु कलेक्टर व एसपी ने लिया जायजा KBC World NewsApril 8, 20240138 views Lok Sabha Election 2024: Collector and SP took stock of the entry and nomination arrangements for the candidates कोरबा/छत्तीसगढ़ : लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कोरबा लोकसभा नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में चुनाव में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। चूंकि नामांकन प्रक्रिया कलेक्टोरेट में ही संचालित होगी। इसलिए यहां नामांकन के लिए कक्ष स्थापित करने के साथ ही प्रत्याशियों, प्रस्तावकों एवं नामांकन के लिए आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश के लिए रूट तय किया जा रहा है। कलेक्टर वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रत्याशियों के प्रवेश एवं नामांकन के संबंध में चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जी.आर. जांगड़े एवं सीएसपी कोरबा भूषण एक्का, डिप्टी कलेक्टर गौतम सिंह को नामांकन फार्म विक्रय, प्रत्याशियों के प्रवेश, मीडिया के लिए आवश्यक व्यवस्था, चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग, सूचना बोर्ड एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।