लोकसभा निर्वाचन 2024:मतगणना पर कोरबा पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था,यहां डायवर्सन तो यहां,पार्किंग…

हाइलाइट्स

  • 500 पुलिस कर्मियों के साथ कड़े इंतजाम
  • शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर जवानों की तैनाती
  • सुबह 5 से रात 11 बजे तक रहेगा यातायात डाइवर्ट

कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 04.06.2024 को आईटी कॉलेज झगरहा में की जानी है, जिसके लिए शांतिपूर्ण मतगणना के उद्देश्य से आईपीएस पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी  के निर्देश पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा में बाहरी घेरे में जिला पुलिस बल, मध्य घेरे में नगर सैनिक एवं वनकर्मी तथा आंतरिक घेरे में केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किया जा रहा है। जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी एवं कर्मचारी, यातायात बल, नगर सैनिक एवं वनकर्मी सहित 500 से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस द्वारा नक्शा जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि आईटी कॉलेज मार्ग पर प्रातः 05 बजे से रात्रि 11 बजे तक बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

डायवर्सन

  • नकटीखार से दादर रोड, सुभाष चौक की ओर।
  • झगराहा तिराहा से कोरकोमा, गोढ़ी रोड, उरगा होते हुए।
  • रिस्दी चौक से सीएसईबी चौक, राताखार होते हुए सर्वमंगला होते हुए।
  • उरगा चौक से तरदा तिराहा होते हुए सर्वमंगला होते हुए कुसमुंडा, बालको होते हुए।
  • बरमपुर से सीतामढ़ी होते हुए कुसमुंडा, कटघोरा की ओर

    पार्किंग

    1. रिस्दी चौक के पास पार्किंग
    2. झगराहा चौक के पास
    3. आईटी कॉलेज तिराहा के पास।
    4. नकटीखार तिराहा के पास।
    5. भालू सटका के पास।
    6. आईटी कॉलेज के अंदर पार्किंग।

    Related posts

    चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

    रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

    डीएमएफ से 60 से अधिक नए स्कूल भवन और 10 पीएचसी के बाउण्ड्री वॉल निर्माण की मिली स्वीकृति