जंगलों को आग से बचाने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

Making villagers aware by setting up Chaupal to protect the forest from fire

कोरबा/छत्तीसगढ़। कोरबा वनमण्डल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत तौलीपाली में वन विभाग को ओर से चौपाल लगाकर जंगल को आग से बचाने जागरूक किया गया।ग्रामीणों को जंगल मे आग लगने के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।

परिक्षेत्र सहायक संजय कुमार केसकर ने गाँववासियों को बताया कि विभाग ने जंगल को आग से बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। आप भी विभाग का सहयोग कीजिए।ग्रामीणजनों को बताया गया कि कुछ ही सप्ताह में महुआ फूल टपकने लगेगा,कृपया पेड़ के नीचे सूखे पत्ते को आग न लगाएं उसे झाड़ू से सफाई कीजिए, आग से पूरा क्षेत्र आग की चपेट में आग जाता है जो जंगलों के वनसम्पदा नष्ट हो जाते है।

इस मौके पर सरपंच गणेशराम राठिया,वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष माखन सिंह,बैगा नानदाऊ राठिया,महेत्तर सिंह,संजय कुमार,कोमल सिंह,गंगाराम सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत