Uncategorized डोंबिवली फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से लगी आग,6 घायल KBC World NewsMay 23, 2024077 views हाइलाइट्स आग कार शोरूम सहित दो अन्य इमारतों में फैली 10 से अधिक दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर मामले में 8 लोगों को निलंबित की कार्रवाई मुंबई: गुरुवार को डोंबिवली के MIDC इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। मौके पर दस से अधिक दमकल गाड़ियां पहुंचीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने का कहना है कि फैक्ट्री में तीन धमाके सुनाई दिए। स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक इमारत से करीब 30 लोगों को बचाया जा चुका है।10 से अधिक दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस मौके पर हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि आग बुझाने में चार घंटे से अधिक का समय लगेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।विस्फोट के प्रभाव से आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। आग कार शोरूम सहित दो अन्य इमारतों में फैल गई है। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदन केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।”घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं। एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।” फडणवीस ने डोंबिवली आग की घटना पर कहा।