Chhattisgarh korba Tech इस गांव में मोबाइल signal कमजोर,उपभोक्ता को हो रही परेशानी KBC World NewsDecember 1, 2023083 views Mobile signal is weak in this village, consumers are facing problems कोरबा/छत्तीसगढ़ : कोरबा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कोरकोमा गांव में मोबाइल सिग्नल की समस्या बीते कुछ महीनों से चल रही है जिसके कारण जिओ कम्पनी की सिम चलाने वाले उपभोक्ताओं का सिरदर्द बन गई है।जिओ टावर से 500 मीटर दूर शिवनगर के उपभोक्ताओं को ज्यादा ही परेशानी हो रही है इस जगह पर मोबाइल सिग्नल न के बराबर मिलता है।जिओ जैसे बड़े दूर संचार कंपनी काल ड्राप,सिग्नल से लोग तंग है।जिओ कंपनी के कर्मचारियों को शिकायत के बाद भी नही सुधारा जा रहा है। ये हो रही समस्या कोरकोमा आसपास के शिवनगर ,कैलाश नगर,कलदामार ,केरवा आदि के सैकड़ो उपभोक्ताओं को उपभोक्ताओं उपभोक्ताओं को एक ही कॉल के लिए कमजोर सिग्नल,मोबाइल पर स्लो डाउनलोडिंग व कॉल कटने की समस्या हो रही है। Read Also : अपहरण,फिर हत्याकर जंगल मे दफनाया,5 आरोपी गिरफ्तार इनका ये है कहना जिओ में डेटा स्पीड स्लो होने एवम सिग्नल कमजोर है।मोबाईल डिब्बा बना हुआ है।करन श्रीवास,ग्रामीण सिग्नल समस्याओं सबसे ज्यादा शिव नगर के ग्रामीण से जूझना पड़ रहा है।पेट्रोल टँकी तक सिग्नल नही मिल पाता।दिनेश कुमार प्रजापति, ग्रामीण