Chhattisgarh korba State EVM व VVPAT मशीनों का मॉकपोल ,राजनैतिक दलों की उपस्थिति में 14 फ़रवरी को KBC World NewsFebruary 13, 2024053 views Mock poll of EVM and VVPAT machines on 14 February in the presence of political parties कोरबा / छत्तीसगढ़ : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के तैयारी हेतु जिले में उपलब्ध ईव्हीएम और वीवीपैट के फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य इसीआइएल हैदराबाद के इंजीनियरों के द्वारा विगत 05 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। Read Also:CG : राशन कार्ड नवीनीकरण Mobile App से ऐसे करें आवेदन,पढ़े पूरी खबर Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का मॉकपोल ईव्हीएम मशीनों के फर्स्ट लेवल चेकिंग उपरांत 14 फरवरी 2024 को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक आई.टी. कॉलेज परिसर झगरहा में जिले के राष्ट्रीय/क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों /प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।