Home StateMadhya Pradesh MP: भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात…

MP: भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात…

by KBC World News
0 comment

MP: Flood situation in many districts due to heavy rains…

भोपाल/मध्यप्रदेश : प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के बाद बुधवार को औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया। भारी से अति भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। नदियों के साथ बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, वहीं सागर में पगरा डैम के 11 में से 5 गेट खोल दिए गए हैं। सागर में 10 मकान ढह गए, बीना में बाढ़ में फंसे 15 लोगों को बचाया गया है। दो दिन की भारी बारिश के बाद महज 5 घंटे में नर्मदा का जलस्तर 2 फीट से ज्यादा बढ़ गया है। इस बीच दतिया में एक युवक के बह जाने की खबर है। मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार को भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वही ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, विदिशा,नीमच,  दमोह, सागर, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, धार,  मैहर, पांढुर्णा आदि जिलों में सामान्य से तेज बारिश होने का अनुमान है।

You may also like

× How can I help you?