Chhattisgarh korba State नगर निगम ने नही कराई प्याऊ की ब्यवस्था,प्यासे भटक रहे लोग KBC World NewsMay 4, 20240206 views Municipal corporation did not make arrangements for drinking water, people are wandering thirsty कोरबा/छत्तीसगढ़ : गर्मी अब अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है, ऐसे में कमजोरी से बचने के लिये पानी अतिआवश्यक है, वहीं राहगीर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कोरबा नगर निगम पालिका प्रशासन ने इस साल अब तक इस दिशा में कोई व्यवस्था नहीं की है,इसभीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाने के बावजूद भी कोरबा शहर में अभी तक राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले राहगीर और वाहन चालक पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।गर्मी के दिनो में राहगीरों को राहत देने नगर निगम के साथ ही सामाजिक संगठन और विभिन्न संस्थानों द्वारा सड़क के किनारे जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी, जिससे चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान राहगीर इन प्याऊ पर आकर अपना गला तर कर प्यास बुझाते थे।लेकिन इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ने के बाद भी शहर में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। आपको बता दें कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ के इंतजाम की जिम्मेदारी नगर निगम की है। निगम से ही प्याऊ खोलकर कर्मचारी तैनात किए जाते हैं। लेकिन शहर में इस गर्मी की प्याऊ नही खोले है।जबकि इस भीषण गर्मी में आमजनों को राहत दिलाने निगम अधिकारियों को इंतेजाम करना चाहिए। चौक -चौराहा एवम बस स्टेण्ड पानी की विकराल समस्या शहर में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती रहती है लेकिन चौक चौराहों पर पानी के लिए दिक्कतों का सामना करते हैं शहर के कोसाबाड़ी,आईटीआई, सुभाष घण्टाघर,सीएसईबी, टीपीनगर, नया बस स्टैंड,पुरानी बस स्टैंड में प्याऊ नही खुल पाया है।लोग हपानी के बॉटल खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं।