Home Chhattisgarh मनरेगा कार्य में लापरवाही…जिला पंचायत सीईओ नाराज…कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

मनरेगा कार्य में लापरवाही…जिला पंचायत सीईओ नाराज…कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

by KBC World News
0 comment

मनरेगा कार्य में लापरवाही…जिला पंचायत सीईओ नाराज…कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश


सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा के कार्यों का किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश


कोरबा/छत्तीसगढ़ : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  दिनेश कुमार नाग ने सोमवार को जनपद पंचायत कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत किए जा रहे भूमि सुधार कार्य, नया तालाब और अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

सीईओ नाग सोमवार की सुबह जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत पंडरीपानी में मनरेगा के कार्यस्थल पहुंचे यहां पर उन्होंने भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुड गवर्नेंस के तहत जॉब कार्ड सहित सभी दस्तावेजों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। सीईओ ने जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत बिंझरा के चंदनपारा में बनाए जा रहे नए तालाब के लिए खनन की गई गोदी की माप कराई जिसमें टास्क दर के अनुसार गहराई मानक से कम पाई गई तथा गोदी का चिन्हांकन (चूना मार्किंग) नहीं पाया गया, जिस पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों से टास्क दर के आधार निर्धारित माप के अनुसार गोदी का खनन कराए। तकनीकी सहायक अमितोश राठौर को निर्देशित किया कि नियमानुसार मेट पंजी के वास्तविक माप के आधार पर ही सही मूल्यांकन किया जाए। सीईओ नाग ने श्रमिक संख्या बढ़ाने, तकनीकी गुणवत्ता बढ़ाने, कार्यस्थल पर श्रमिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने,जॉब कार्ड,7 पंजी, अद्यतन करने एवं मनरेगा की गाइडलाइन के अनुरूप नागरिक सूचना पटल में लेखन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को नियमानुसार 4 घंटे के अंतराल में सही समय पर कार्य करने के निर्देश दिए ।सीईओ ने निर्मित तालाब के कैचमेंट एरिया को उचित उपचार करने, इनलेट में सिल्ट चेंबर बनाने तथा कार्य पूर्ण होने पर हितग्राही समूहों का गठन करके जल का उचित उपयोग करने के निर्देश दिए।इस दौरान सरपंच, एसडीओ आरईएस सहित मनरेगा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like

× How can I help you?