Chhattisgarh korba सांसद विजय बघेल के रजगामार आगमन पर महामंत्री हेमलाल झारिया ने गुलाब भेंट कर किया स्वागत, घोषणा पत्र में शामिल करने किया आग्रह KBC World NewsSeptember 4, 2023060 views On the arrival of MP Vijay Baghel as Rajgamar, General Secretary Hemlal Jharia welcomed him by presenting him a rose, requested to include him in the manifesto. कोरबा/छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव की दृष्टि से घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल जिले में प्रवास कर रहे हैं इसी तारतम्म में विजय बघेल रामपुर विधानसभा के कुदमुरा मंडल के राजगामार में पहुंचे जहां भाजपा कुदमुरा मंडल के महामंत्री हेमलाल झारिया सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल को गुलाब भेंट कर कुदमुरा मंडल आगमन पर स्वागत अभिनन्दन किया अवं अपना सुझाव घोषणा पत्र में शामिल करने आग्रह किया। आपको बता दें कि घोषणा पत्र सुझाव के तहत 03 सितम्बर को अग्रसेन गुरुकुल स्कूल रजगामार में घोषणा पत्र सुझाव अभियान समिति के संयोजक व दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे थे।उन्होंने आंगनबाड़ी के बहन, मितानिन बहन, स्वसहायता समूह की बहनों , किसान भाइयों और युवा साथियों ,समाज प्रमुखोंऔर व्यापारियों, भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार के सभी संगठनों के साथ भेंट मुलाकात व सुझाव माँगे।