1.1K
Pahadi Korwa’s health deteriorated, ambulance did not arrive for hours
कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिले के एक पहाड़ी कोरवा की दो दिनों से तबियब खराब है जिसकी सूचना 108 और 112 एम्बुलेंस गाड़ी को दी गई लेकिन घण्टो बीत जाने के बाद एम्बुलेंस नही पहुंच सकी।
कोरबा ब्लाक के ग्राम पँचायत गेराव के कोई रानी पहाड़ में विफल कुमार /चैत राम कोरवा की तबियब दो दिनों से खराब है वह बेहोशी की हालत में है उसके परिजनों ने मितानिन के माध्यम से की सूचना 108 संजीवनी एंबुलेंस को सूचित किया किन्तु एम्बुलेंस पहाडी कोरवा को लेने नही आई। उसके परिजनों ने जैसे तैसे 5 किलोमीटर पहाड़ से उतार कर गेराव लाया और एक पेड़ के नीचे एम्बुलेंस का इंतजार कर रहे हैं।समाचार लिखे जाने तक बीमार कोरवा और उसके परिजन वही बैठे हुए हैं।