Chhattisgarh Crime News पंचायत सचिव ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार KBC World NewsMay 23, 202401.3K views Panchayat secretary made a minor a victim of lust, accused arrested छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पंचायत सचिव ने किराए के मकान में रहने वाली युवती से दुष्कर्म किया। पंचायत सचिव ने 13 वर्षीय नाबालिग युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में पंचायत सचिव अजय शांडिल्य के घर के पास एक महिला अपने बेटे और बेटी के साथ किराए के मकान में रहती है। सोमवार की शाम वह अपने बेटे के साथ बाजार गई थी। UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत केजरीवाल 17 सितंबर को दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हशिका रामचंद्र ने 77वीं सीनियर एक्वाटिक नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत इस दौरान 13 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। युवती को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया युवती को अकेला पाकर आरोपी अजय शांडिल्य (28) घर में घुस गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।घटना के बाद वह घर से फरार हो गया। मां जब घर लौटी तो युवती ने घटना की जानकारी दी। मां ने राजपुर थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।