Home Chhattisgarh PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- EVM पर संदेह था, है और रहेगा,जनता के मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- EVM पर संदेह था, है और रहेगा,जनता के मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी

by KBC World News
0 comment

PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- EVM पर संदेह था, है और रहेगा,जनता के मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में का रिजल्ट आ गया है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 46167 हजार वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है।उपचुनाव में सुनील सोनी को 89220 और आकाश शर्मा को 43053 वोट मिले है। वहीं रायपुर दक्षिण चुनाव हारने के बाद PCC चीफ दीपक बैज सामने आए।उन्होंने सुनील सोनी को जीत की बधाई दी और कहा कि सरकार के खिलाफ और जनता के मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

सरकार के खिलाफ और जनता के मुद्दों को लेकर लड़ाई जारी रहेगी – दीपक बैज

रायपुर दक्षिण चुनाव हारने के बाद PCC चीफ दीपक बैज ने दक्षिण विधानसभा की जनता का आभार जताया और सुनील सोनी को जीत की बधाई दी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ी।उप चुनाव किसी भी राज्य में हो, अमूमन सरकार के फेवर में ही जाता है। एक चुनाव हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन सरकार के खिलाफ और जनता के मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।बढ़ते अपराध, क़ानून व्यवस्था और किसानों के साथ अन्य इन सारे मुद्दों को लेकर हम सरकार लगातार लड़ते रहेंगे और हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

दीपक बैज ने कहा कि बूथ अध्यक्ष से लेकर के पार्षद, पूर्व विधाय, पूर्व मंत्री तक सभी वरिष्ठ नेता काम किए। कांग्रेस पार्टी एकता और मजबूती के साथ लड़े हैं। ये उप चुनाव है, क्या एक चुनाव जीतने से सरकार के ऊपर लगा कलंक धूल नहीं जाएगा।

EVM पर संदेह था, है और रहेगा

उन्होंने EVM को लेकर कहा कि EVM पर संदेह था, है और रहेगा।महाराष्ट्र और हरियाणा के परिणाम ने EVM पर संदेह उठाया है।वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी को ऐतिहासिक लीड के साथ वायनाड से चुनाव जीतने के लिए बधाई दी। इंडिया गठबंधन को, हेमंत सोरेन को झारखण्ड चुनाव जीतने पर बधाई दी।

आकाश शर्मा ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा

आकाश शर्मा को लेकर दीपक बैज ने कहा कि रायपुर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। आकाश शर्मा पहले NSUI के प्रदेश अध्यक्ष थे और अभी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है। कॉलेज जीवन से इन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी, आकाश शर्मा दरी उठाने से लेकर दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता है।चुनाव में हार जीत लगी रहती है, लेकिन  कांग्रेस और कांग्रेस के प्रत्याशी ने ये चुनाव बहुत मजबूती और एकजुटता के साथ लड़ा. उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण में हार क्यों हुई इसकी समीक्षा करेंगे। जनादेश को स्वीकार करते हैं।

You may also like

× How can I help you?