Breaking News Chhattisgarh India World झगरहा-कोरकोमा मार्ग पर सड़क के डिवाइडर कर कबाड़ का कचरा,सड़न और बदबू से लोग परेशान KBC World NewsAugust 10, 2023066 views People upset due to road dividers on Jhagarha-Korkoma road due to garbage, rot and stench कोरबा/छत्तीसगढ़ :झगरहा-कोरकोमा मार्ग पर सड़क के डिवाइडर पर कबाड़ का कचरा ढेरों पड़ा हुआ है।बारिश के कारण कुछ कचरा सड़ कर बदबू दे रही हैजिससे इस मार्ग परगुजरने वाले राहगीर बदबू से बचने के लिए अपने मुंह पर रुमाल रख कर या हाथ लगा कर निकलते हैं। कचरे के ढेरों से आ रही बदबू से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कबाड़ का कचरा बनी समस्या सड़क किनारे डिवाइडर डाल रखे कचरे के ढेर से सड़क रात को बीच सड़क पर आ जाती है। जिसके कारण राहगीरों को अपने वाहनों को साइड देने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते दुर्घटना का भी भय बना रहता है। पीडब्ल्यूडी विभाग नही कर रही कार्रवाई झगरहा-कोरकोमा सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन है जिस तरह से कबाड़ का कचरा फैला हुआ है।यह मार्ग वनांचल क्षेत्र का मुख्य मार्ग है रोजाना सैकड़ों लोग इस मार्ग से गुजरते है लोग कचरे से परेशान है।लेकिन विभाग के अधिकारियों की नजर इस कचरे पर नही पड़ रही है।