फड़मुंशी संघ की बैठक,फड़ मुंशी और संग्राहक चुनेंगे अपनी सरकार

Phadmunshi union meeting, Phad Munshi and receptor will choose their government

कोरबा/छत्तीसगढ़ : चुनाव के ठीक दो दिन पहले फड़ मुंशी संघ कोरबा की बैठक ग्राम कोरकोमा में हुई। इस बैठक में विभिन्न दल के विधायक प्रत्याशी ने फड़ मुंशी को अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही। आपको बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग तेंदूपत्ता फड़ मुंशी की संख्या 12000 हजार है और संग्राहक परिवार की संख्या लगभग 13 लाख है।इसी प्रकार कोरबा वन मंडल जो रामपुर विधान सभा के अंतर्गत आता है और इस वन मंडल में 282 फड़ मुंशी है जिनका सीधा संपर्क तेंदूपत्ता संग्राहक से है। लगातार अपनी मांग को लेकर फड़ मुंशी जिला से लेकर राज्य तक अपनी मांग को रखे परंतु आज तक सरकार उनकी मांग को नही सुनी।

 

इस बैठक में फड़ मुंशियो ने अपनी मांग को प्रमुख रूप से रखा गया। इस मौके पर जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ने कहा अगर हमारी की सरकार आती है तो फड़ मुंशी के लिए प्रति वर्ष 25000 हजार मानदेय, प्रति वर्ष नियुक्ति प्रक्रिया बंद,और फड़ मुंशियों की अनेक मांगो को पूरा किया जायेगा उन्होंने बताया की कांग्रेस की सरकार ने पूर्व में चुनाव घोषणा पत्र में फड़ मुंशीओ को 1000 प्रति माह मानदेय देने का वादा किया था परंतु आज तक लागू नहीं किया गया। कांग्रेस ने कभी फड़ मुंशी के बारे में सोचा तक नहीं है।हमारी सरकार आ रही है हम आप लोगो की हर मांग को पूरा करेंगे। सोनी ने फड़ मुंशी को यह भी कहा आप लोगो की बात को और संग्राहक परिवार की बात को ऊपर तक पहुंचाने का काम मैं करूंगा।और मैं फड़ मुंशी भाईयो का प्रतिधित्व करूंगा।उमेश्वर सोनी और धनजय चौहान ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य में केवल फड़ मुंशी की मांग को कोई अपनी घोषणा पत्र में शामिल किया है हमारी सरकार आते ही फड़ मुंशी को उनके मांगो को पूरा किया जायेगा।इसी बीच बाल मुकुंद राठिया ने भी अपनी बात रखी।आपको बता दे फड़ मुंशी ही जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है जो हर व्यक्ति तक पहुंच रखते है इसीलिए कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत