62
Pickup loaded with vegetables overturns, 5 people injured
चित्रकूट- मझगवां थाना क्षेत्र के अमिलिया मोड के आगे सब्जी से लोड पिकअप वाहन पलटा जिसमें सब्जी के साथ- साथ 12-13 लोग सवार थे,जिसमें से पांच लोगों को गंभीर चोट आई है सभी को मझगवां थाना पुलिस एवं 108 की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां भेजा गया है इलाज जारी सभी नागौद थाना अंर्तगत पनगरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।