Chhattisgarh India World पीएम मोदी कल आएंगे छत्तीसगढ़,मिनट टू मिनट कार्यक्रम,विकास कार्यों की देंगे सौगात KBC World NewsJuly 6, 2023075 views छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।पीएम मोदी शुक्रवार को साइंस कॉलेज मैदान 10:45 बजे पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन। कोरबा में 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित प्रति वर्ष 60 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट। नेशनल हाइवे -130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले झांकी-सरगी खंड का विकास। नेशनल हाइवे -130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले सरगी-बसनवाही खंड का विकास। नेशनल हाइवे -130 सीडी पर 25 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले बसनवाही-मारंगपुरी खंड का विकास शामिल है। 750 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन का दोहरीकरण। उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों का निर्माण। दक्षिणी छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों को जोड़ने के लिए 290 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई रेलवे लाइन। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरुआत।