Chhattisgarh korba हाई कोर्ट के निर्देश पर अमल करती पुलिस ,DJ संचालकों के बीच बैठक KBC World NewsFebruary 24, 2024077 views Police following the instructions of the High Court, meeting between DJ operators कोरबा/छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी के द्वारा ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए एवं छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए डीजे संचालकों की विशेष बैठक बुलाकर निर्देशित किया गया।जिसमे शख़्त निर्देश दिया गया है कि बिना अनुमति डीजे का संचालन न किए जाए। Read Also:CG : राशन कार्ड नवीनीकरण Mobile App से ऐसे करें आवेदन,पढ़े पूरी खबर Read Also:लोकसभा चुनाव में BJP पूरी ताकत झोंकने की तैयारी Read Also:CG : बिलासपुर-उसलापुर रेल मार्ग पर बना Flyover,ट्रेनों की क्रॉसिंग की बड़ी समस्या से मिलेगा निजात जिले के थाना/चौकी में 23 फरवरी को डीजे संचालकों का बैठक का बैठक किया गया जिसमें थाना प्रभारियों उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने एवं डीजे का संचालन करने का निर्देश दिया गया जिसमें डीजे साउंड में साउंड लिमिटर का उपयोग करना सुनिश्चित करने, प्रयोग किया गए वाहन में सिस्टम लगाकर विस्तार मोडिफाइड न करने, साउंड सिस्टम का उपयोग किए जाने के लिए समय पर विशेष ध्यान दिए जो की रात्रि 10:00 बजे तक बजाए जाना सुनिश्चित करें ।तथा एसडीएम न्यायालय से अनुमति प्राप्त किए गए कार्यक्रम में ही डीजे का संचालन करने का हिदायत दिया गया है। अन्यथा डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने की कड़ी हिदायत दिया गया।