उड़ीसा से आ रही कोरबा Passing की पिकअप 60 बोरी अवैध धान सहित पुलिस ने किया जप्त

Police seized Korba passing pickup coming from Orissa along with 60 sacks of illegal paddy.

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : सीमावर्ती जिलों एवं प्रदेश से अवैध धान की आवक को रोकने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले के प्रमुख चेक पोस्ट, बेरियर पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है एवं साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सीमावर्ती जिलों एवं उड़ीसा/झारखंड से अवैध धान की आवक पर नजर रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में 09-10 जनवरी गस्त दौरान थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव व उनके स्टाफ द्वारा नवापारा (अ) चौक पर वाहनों की जांच के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 12 एयु- 0382 को चेक किया गया।

Read Also : MODI की गारंटी पूरा करना हमारी जिम्मेदारी पूरे होंगे सभी वादे:- विष्णुदेव साय

वाहन अंदर 40 किलो क्षमता वाली प्लास्टिक 60 बोरी बोरियों में धान भरा हुआ रखा था।वाहन चालक विष्णु राठिया निवासी बर्रा पुलिस चौकी जोबी थाना खरसिया से वाहन में लोड धान के संबंध पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने और उड़ीसा प्रांत से अवैध तरीके से परिवहन करना पाए जाने पर थाना पुसौर में धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर पुसौर टीआई द्वारा खाद्य अधिकारी, रायगढ़ को अग्रिम कार्रवाई हेतु सूचना दिया गया है ।

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत