Public Relations: Congress Assembly candidates are touring different areas, getting immense support
कोरबा/छत्तीसगढ़ :रामपुर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया अलग-अलग क्षेत्र में लगातार पहुंच कर ग्रामीणों से मिल रहे हैं।इस नवरात्रि महोत्सव का आयोजन विभिन्न ग्रामो में किया जा रहा है वहाँ मां अम्बे के पंडालो में पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे है।पंडाल में उपस्थित लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।
बीते रात्रि ग्राम ढोढातराई, सुपातराई, कांशी रानी मन्दिर (जामपानी) , बुढ़ियापाली, सुहागपूर, जमनीपाली,पचपेड़ी,फरसवानी,संजयनगर,चिचोली,देवलापाठ,करतला, टिमनभावना,बोतली,में महा जनसम्पर्क किया।