पंजाब : PM की सुरक्षा में चूक,DGP ने एसपी को किया निलंबित

Punjab: Lapse in PM’s security, DGP suspends SP

चंडीगढ़. पंजाब के डीजीपी (DGP)गौरव यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा की चूक के मामले में फिरोजपुर के तत्कालीन एसपी गुरबिंदर सिंह सांगा (Gurbinder Singh Sanga) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। इस मामले में डीजीपी ने जांच करवाई थी।गृह एवं न्याय विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह की ओर से जारी आदेशों पर एसपी सांगा को निलंबित किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि इस अवधि के दौरान उनका मुख्य कार्यालय डीजीपी के कार्यालय चंडीगढ़ होगा। बिना अनुमति प्राप्त किये वे अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी पिछले साल 5 जनवरी (January 5), 2022 को सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर (Ferozepur) जा रहे थे। रास्ते में किसानों ने ट्रैक्टर खड़े कर हाइवे (Highway) बंद कर दिया। इसके बाद मोदी का काफिला 20 मिनट तक फिरोजपुर के फ्लाईओवर पर रुका रहा। इसके बाद भी रास्ता नहीं खुला तो मोदी को लौटना पड़ा था उस समय सांगा फिरोजपुर एसपी (ऑपरेशन) Firozpur SP (Operation) के पद तैनात थे।

 

Related posts

UP : मेरठ में तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की मौत

ओडिशा को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत ट्रेनें

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत