Home feature 18 अगस्त को लॉन्च होगी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक
लग्जरी कार ऑडी की नई रेंज

18 अगस्त को लॉन्च होगी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक
लग्जरी कार ऑडी की नई रेंज

by KBC World News
0 comment

18 अगस्त को लॉन्च होगी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक लग्जरी कार ऑडी की नई रेंज

नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक की कीमतों की घोषणा 18 अगस्त को की जाएगी। हालांकि, इनकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 करोड़ रुपये के करीब होने की संभावना है।
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने अपनी नई Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक 5 लाख रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुक करा सकते हैं. यह लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में इसी महीने 18 तारीख को लॉन्च की जाएगी और उसी समय इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी।ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि, “हम अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन के लॉन्च से बस कुछ ही दिन दूर हैं। हम अपने ग्राहकों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ईवी ला रहे हैं, जिसमें एक नया डिज़ाइन, अधिक बैटरी क्षमता, अधिक रेंज के साथ सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स मिलेंगे”

कीमत


नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक की कीमतों की घोषणा 18 अगस्त को की जाएगी. हालांकि, इनकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 करोड़ रुपये के करीब होने की संभावना है।

परफॉर्मेंस


ऑडी की नई Q8 ई-ट्रॉन, 50 और 55 जैसे दो ट्रिम्स में पेश की जाएगी. एंट्री-लेवल ई-ट्रॉन 50 में 95 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि टॉप-स्पेक 55 ट्रिम में 114 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा।

रेंज


टॉप ट्रिम में प्रति चार्ज 600 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है. ऑडी Q8 ई-ट्रॉन का 50 ट्रिम 340 बीएचपी पॉवर और 664 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 55 ट्रिम 408 बीएचपी पॉवर और 664 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

मुकाबला


लॉन्चिंग के बाद ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होगा. जगुआर आई पेस में एक 90 kWh का बैटरी पैक मिलता है. इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपये से शुरु होती है।

You may also like

× How can I help you?