Chhattisgarh Raigarh State RAIGARH : मॉडिफाई साइलेंसर लगे Bullet वाहन चालकों पर 5-5 हजार रुपये का कटा चालान KBC World NewsDecember 31, 2023054 views RAIGARH: A challan of Rs 5,000 each was issued to bullet vehicle drivers fitted with modified silencers. रायगढ़/छत्तीसगढ़ : शहर में इन दिनों युवाओं के बीच बाइक बुलेट पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाने का क्रेज खूब चल रहा है,पुलिस के कार्यवाही के बाद अब धीरे-धीरे वे मोटर मैकेनिक के पास जाकर ऐसे मॉडिफाई साइलेंसर निकलवा रहे हैं और वापस ओरिजिनल साइलेंसर लगा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि युवा मॉडिफाई साइलेंसर से बोर हो गए हैं बल्कि रायगढ़ यातायात पुलिस की लगातार कार्यवाही और भारी भरकम चालान से बचा जा सके। Read Also : KORBA : शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा आनाचार ,चंद घंटो के भीतर आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। ज्ञात हो कुछ त्योहारों के समय युवा मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों में फर्राटेदार तेज गति से घूमा करते हैं, जिन पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।निर्देशों के तारतम्य में ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा के नेतृत्व में बीते 30 दिसम्बर को ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जांच अभियान चलाया गया।इस दारौन बुलेट वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर चलाते पकड़े गये 03 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 5000-5000 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही तीनों वाहनों में लगे हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगाने के उपरांत की वाहनों को यातायात थाना से छोड़ा गया। आगे भी यातायात पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा ।