Chhattisgarh Raigarh रायगढ़ : शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि… KBC World NewsOctober 21, 2023056 views Raigarh: A heartfelt tribute was paid to the martyrs by laying a wreath at the Martyr Memorial… रायगढ़/छत्तीसगढ़ : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति पुलिस लाइन रायगढ़ के शहीद स्मारक प्रांगण में रायगढ़ कलेक्टर व एसएसपी समेत आला अधिकारियों व जवानों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा शहीदों के परिजनों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त किया गया । 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख पर चीनी सेना के घात लगाकर किये गये हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हुए । इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से सम्पूर्ण देश में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस शहीद दिवस” मनाया जाता है। Read also : छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या पुलिस संगठनों की परंपराओं के अनुसार रायगढ़ के पुलिस लाइन उर्दना स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में शहीद परिवारजनों की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्धसैन्य बलों के शहीद हुये 188 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया गया जिसके पश्चात कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी आशुतोष सिंह, वनमंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी व उपस्थित अधिकारियों व जवानों के साथ शहीदों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दिया गया । प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों तथा परेड में भाग ले रहे जवानों ने एक साथ शोक शस्त्र में शस्त्र व सिर झुकाकर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । कलेक्टर व एसएसपी समेत अधिकारियों ने शहीद की वीरांगना व परिवारजनों को शॉल उड़ाकर, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया, उनका कुशलक्षेम जाना, कार्यक्रम पश्चात पुलिस लाइन में शहीद परिवारजनों के साथ दोपहर भोजन उपरांत उन्हें विदाई दी गई । कार्यक्रम में कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी आशुतोष सिंह, वनमंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी, एडिशनल एसपी रायगढ़ संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा, डीएसपी श्रीमती निकिता तिवारी, श्रीमती अनामिका जैन, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, सहायक सेनानी 6वीं वाहिनी सुरेश लकड़ा, एयरमेन खलखो, कुंजराम चौहान, प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, सेनानी नगरसेना बी. कुजूर, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, कंपनी कमांडर राजेश खुंटे, नगर निरीक्षक शनिप रात्रे, विजय चेलक, प्रशांत राव आहेर, रामकिंकर यादव, सीतारात ध्रुव तथा पुलिस लाइन एवं 6वीं बटालियन के अधिकारी व जवान उपस्थित थे ।