Home Chhattisgarh रायगढ़ : महिला से दुर्व्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़ : महिला से दुर्व्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार…..

by KBC World News
0 comment

Raigarh: Accused arrested for misbehaving with woman…..

रायगढ़/छत्तीसगढ़ :  एक महिला को  12 जुलाई2024 को उसके घर के पास रहने वाले नवाब अली और शेख चांद अली के खिलाफ उसके साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शेख चांद अली को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी नवाब अली फरार है।

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले नवाब अली और शेख चांद अली दोनों ने मिलकर उसके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. कैमरे की दिशा उसके कमरे की तरफ होने पर उसने चांद अली से सीसीटीवी हटाने को कहा. तब चांद अली ने बताया कि कैमरा खराब है। दिनांक 11.07.2024 को पता चला कि सीसीटीवी कैमरा चालू था।जब उसने चांद अली से कहा कि वह सीसीटीवी लगाकर घर में झांक रहा है तो दोनों भाइयों ने उसे अश्लील गाली-गलौज कर धमकाया. महिला ने जब घटना की जानकारी अपने पति को दी तो चांद अली ने बहुत ही अश्लील बातें की जिसकी लिखित शिकायत महिला ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। महिला के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 345/2024 धारा 331(4), 76, 351(2), 115(2), 79, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चांद अली (39 वर्ष) निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। इस संवेदनशील मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराही स्टाफ ने जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You may also like

× How can I help you?