Chhattisgarh Raigarh State रायगढ़ : एडिशनल एसपी ने सुरक्षा बलों के साथ किया Railway Station का औचक निरीक्षण KBC World NewsJanuary 19, 2024054 views Raigarh: Additional SP along with security forces conducted surprise inspection of railway station. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर लिया जा रहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा रायगढ़/छत्तीसगढ़ : 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम आयोजित होना है । कार्यक्रम को लेकर व्ही.व्ही.आई.पी./ व्ही.आई.पी. के आगमन के साथ विभिन्न प्रांतों से लोगों की अयोध्या आवाजाही बनी हुई है । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज 19 जनवरी के सुबह एडिशनल एसपी संजय महादेवा द्वारा ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा, टीआई जूटमिल राम किंकर यादव एवं थाना कोतवाली, जूटमिल, ट्रैफिक थाना के बल को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ रायगढ़ रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। Read Also:गर्भगृह से रामलला की First Picture आई सामने, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा Read Also:झांसा देने वाली 100 Websites को केंद्र सरकार ने किया ब्लॉक Read Also:तैयारियां : BJP चलाएगी मंदिर दर्शन अभियान,प्राण प्रतिष्ठा के बाद 1000 विशेष ट्रेनें सौ दिन तक चलाई जाएंगी मौके पर एडिशनल एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी, थाना प्रभारी जूटमिल और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था और यातायात संबंधी आवश्यक निर्देश दिए । एडिशनल एसपी बताए कि 22 जनवरी श्रीराम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर एहतियातन जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में आने जाने वाले लोगों की जांच बढ़ा दी गई है जो आगे 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा ।