रायगढ़: मांड नदी किनारे मिली किशोरी की लाश,शिनाख्त करने पुलिस ने जारी की तस्वीरे…

 

रायगढ़/छत्तीसगढ़: कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तारापुर में रविवार की सुबह 8:30 बजे
रायगढ़: मांड नदी किनारे मिली किशोरी की लाश,शिनाख्त करने पुलिस ने जारी की तस्वीरे में लकड़ी इकट्ठा कर रहे एक ग्रामीण ने सर्वप्रथम यह शव देखा और तो इसकी जानकारी गांव में दी,जिसके बाद खबर आग की तरह फैल गई और लाश को देखने लोगो की भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों ने कोतरा रोड़ पुलिस को सूचना दी।सूचना पर कोतरा रोड़ थाना प्रभारी एवं आईपीएस अधिकार उदित पुष्कर अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां उनका घटना स्थल से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए किशोरी की शिनाख्त में जुट गए है।शिनाख्त देर शाम तक नही हो सकी है पुलिस ने पहचान के लिए तस्वीरे शेयर की है ताकि लाश की पहचान हो सके।

अनुमान लगाया जा रहा कि मृत लाश की अवस्था 12 वर्ष के आसपास होगी।यह छाल, ऐडु खरसिया के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।गुम हुए किशोरियो की पता में पुलिसकर्मी जुटे हुए है।

वहीं आईपीएस अधिकार उदित पुष्कर को यह चुनौती भरा मामला है थाना का प्रभार लेने के बाद यह बड़ा केस है।इसलिए वे खुद इस मामले को सुझाने में लगे हुए हैं।आसपास क्षेत्र के गावों में पूछताछ की जारी है ताकि लाश की शिनाख्त हो सके।

Read Also : बड़ी कार्रवाई :रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय डेरा गिरोह का भंडाफोड़,आरोपियों के साथ चोरी के सामनों की खरीदी करने वाला ज्वेलर्स गिरफ्तार

Related posts

अमेरिकी चुनाव और फेड ब्याज दर में कटौती के मद्देनजर शुल्क कटौती के बाद भारत में सोने की मांग में उछाल

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो