रायगढ़ : जुआ की रेड 06 जुआरियों से 13,050 रुपये जप्त

Raigarh: Gambling raid, Rs 13,050 seized from 06 gamblers

महुआ शराब बिक्री करते 2 व्यक्तियों को पकड़ा, आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई….

रायगढ़/छत्तीसगढ़: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में खरसिया पुलिस एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ व सट्टा के विरुद्ध मुखबिर तैनात कर कार्यवाही की जा रही है। कल 9 अप्रैल को प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया थाना व खरसिया चौकी की संयुक्त टीम ने जुआ खेले जाने की सूचना पर ग्राम भेलवाडीह खार में दबिश दी, जहां पुलिस की नाकाबंदी देखकर कुछ जुआरी भाग गए। पुलिस टीम ने मौके पर 06 जुआरियों को पकड़ा है 01. चित्रभानु पटेल पिता गोपाल प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी। सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती 02. प्रेमलाल राठिया पिता आनंदराम उम्र 25 साल निवासी मौहापाली थाना खरसिया 03. दुर्गेश्वर यादव पिता गिलासाराम उम्र 25 साल निवासी सोठी थाना सक्ती जिला सक्ती 04. लक्ष्मण पटेल पिता भरतू लाल उम्र 38 साल निवासी भेलवाडीह थाना खरसिया 05. सुरेन्द्र कुमार पटेल पिता भरत लाल उम्र 32 साल निवासी मोहपाली थाना खरसिया 06. सुखदेव पटेल पिता लोकनाथ उम्र 34 साल निवासी मौहापाली थाना खरसिया को ताश के 52 पत्तों से काट पत्ती नामक खेल खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। इनके कब्जे से कुल नगदी 13,050 रूपये, 52 पत्ते एवं एक प्लास्टिक थैली जप्त किया गया। जुआरियों के विरूद्ध थाना खरसिया में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत कार्यवाही की गई।

वहीं ग्राम सोनबरसा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई कर खरसिया पुलिस ने दो आरोपी (1) हीरालाल राठिया पिता दादुलाल राठिया उम्र 55 वर्ष सा0 सोनबरसा थाना खरसिया (2) ईश्वरी प्रसाद राठिया पिता लखन लाल राठिया उम्र 38 वर्ष सा0 सोनबरसा थाना खरसिया को अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा । आरोपी हीराल लाल राठिया से 02 लीटर महुआ शराब किमती 300 रूपये और बिक्री रकम 110 रूपये बरामद हुआ है तथा आरोपी ईश्वरी प्रसाद राठिया से 03 लीटर महुआ शराब किमती 300 रूपये और बिक्री रकम 110रूपये की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना खरसिया में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।

अवैध शराब एवं जुआ रेड कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल एवं उनके हमराह उपनिरीक्षक संजय नाग चौकी प्रभारी खरसिया, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर, हेमंत कश्यप, आरक्षक योगेंद्र सिदार, हेमलाल सिदार, रवि बिंझवार और अशोक कंवर की विशेष भूमिका रही है ।

Related posts

चक्रधर समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीप जलाकर किया शुभारंभ पद्मश्री हेमा मालिनी ने राधा रासबिहारी संगीत नृत्य नाटिका की दी प्रस्तुति

रायगढ़ : चक्रधर समारोह में  पद्मश्री हेमा मालिनी का प्रसिद्ध राधा रास, LIVE वीडियो

युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार…पहुंचा जेल